दसवीं का रिजल्ट फेसबुक पर

एक छोरी कै दसवीं की परीक्षा में
99.7% मार्क्स आये तो !
उसने जब इसका स्टेटस
फ़ेसबुक पर डाला तो उसको
कमाल के कमेंट्स मिले !
.
1. अरे , पागली , फ़ेसबुक पर
क्यों डाल दिया ?
हमें भी अपने मम्मी पापा
को जवाब देना पड़ेगा !
.
2. यार कमाल करती हो ,
इतना तो मेरे फोन की बैटरी भी
चार्ज नहीं होती !
.
3. हा हा हा ! यह लड़की
काल्पनिक है इसका
वास्तविकता से
कोई संबंध नही है .
.
4. बधाई हो ! पर आज
चार साल हो गये मेरे
दसवीं के रिज़ल्ट को,
तुम्हारा स्टेटस मम्मी ने देख
लिया और आज फिर से
डांट पड़ गई बावली !
.
5. अगर ,अप्सरा पेन्सिल से लिखा
होता तो 0.3% भी मिल जाते
एक्सट्रा मार्क्स फॉर
गुड हैण्ड राइटिंग !
.
6. तू कुछ नहीं कर सकती
अपनी जिन्दगी में !
कुछ बनने के लिये
पूरा 100% देना पड़ता है !
.
7 . मेरे पूरे बी ए की डिग्री के 3
साल का टोटल भी इतना नहीं है
जितना तू एक ही एग्ज़ाम में लाई है !
.
8. ओ तेरी, इसमें कौन सी
बड़ी बात हो गई ?
यह तो रजनीकान्त की फ़ैन है !
.
9 . बावली , इतना तो डेटोल भी
कीटाणु नहीं मारता ?
.
10. मैं तो अगर अपना पेपर
खुद चेक करता तो भी
इतने मार्क्स नहीं ला पाता !
.
11. देखो यार , क्या हुआ
अगर तुम्हारा
boyfrnd तुम्हें छोड़ गया,
लेकिन बावली इस तरह से
पढ़ाई पर गुस्सा नहीं निकालते!!!
.
( छोरी ने सारे कमेंट्स पढ़े ,
फिर सोचा कि या तो फेसबुक
छोड़ दूँ या फिर पढ़ाई ?? )

ओर रह गये हो तो
बताईये भाई

Share this:

    Blogger Comment
    Facebook Comment